Blog

इछावर के बोरदीकला पंचायत में ग्रामीण योजनाओं से वंचित

समस्या

इछावर के बोरदीकला गांव में ग्रामीण परेशान, नही मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ

इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट

इछावर जनपद पंचायत मुख्यालय से ठीक 12 किलो मीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत बोरदी कला में बड़ी लापरवाही देखने को मिली। मौके पर पंचायत भवन में लगा ताला।शासन की योजनाओं से ग्रामीण वंचित कागजों में योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। एवं धरातल पर ग्रामीण योजनाओं के लाभ से वंचित है।समय पर सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक मिलते नही है।

Related Articles

Back to top button