थाना शाहगंज पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर माता पिता के किया सुपुर्द
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं शशांक गुर्जर एस.डी.ओ.पी. बुधनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगंज पंकज वाडेकर को थाना क्षेत्र में अपहरण के प्रकऱण में तत्काल नाबालिग बालिका का पता लगाने हेतु दिशा निर्देश दिये थे । उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा अपराध क्र 80/24 धारा 363 भादवि में नाबालिग बालिका का पता लगाकर दस्तयाबी कर सफलता प्राप्त की है।
घटना क्रम – दिनाँक को 01/04/24 को फरियादी निवासी ग्राम खड़ियाकुर्मी थाना शाहगंज जिला सीहोर ने रिपोर्ट किया की मेरी नाबालिक लडकी को कोई व्यक्ति बहलाफुसलाकर भगाकर ले गया है। रिपोर्ट पर तत्काल थाना शाहगंज पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही – उक्त प्रकरण में विवेचना के दोरान अपहर्ता (नाबालिग) बालिका की तलाश हेतु टीम गठित की गई तथा तलाश हेतु मुखबीर लगाए गए । दिनांक 10/06/24 को नाबालिक बालिका उम्र 16 साल 8 माह को अमोन से खोजा गया, बालिका ने अपने कथनों में बताया कि विकास बंसल पिता घनश्याम बंसल निवासी मवई थाना सुल्तानगंज मुझे शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर बस से भोपाल ले गया था जहां से आगरा ले गया जहां पर उसे अपने साथ एक कमरे में रखा जहां पर उसके साथ शादी का झांसा देकर बार-बार गलत काम किया । अपहर्ता के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 366,376(2)(n) भादवि एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट इजाफा की गई । बाद बालिका को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया ।