Blog

बारेला समाज के जनप्रतिनिधि(नेताओं) ने भगौरिया हाटों में मदिरा विक्रय को लेकर की विक्रय रोकने की मांग

बारेला समाज के जनप्रतिनिधि(नेताओं) ने भगौरिया हाटों में मदिरा विक्रय को लेकर की  रोकने की मांग,

कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर : भेरूंदा(नसरुल्लागंज) क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सरपंचों एवं ग्राम पटेलों द्वारा एक मत होकर भगौरिया मेलों में शराब बंदी कराने की मांग की गई है।

लाड़कुई भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेंश चंद्र बारेला ने बताया की बारेला समाज का यह सामुहिक निर्णय है क्योंकि शराब समाज को बर्बाद कर रहीं है आज पंद्रह से अधिक ग्राम पंचायतों के सरंपच और पटेलों सहित जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर से मिलकर समाज हित में शराब विक्रय रोकने ने का अनुरोध किया है।

भैरुंदा(नसरुलागंज) क्षेत्र के करीब चार दर्जन नेता, पटेलों द्वारा सीहोर जिला मुख्यालय पर पहुंच, कलेक्टर बालाराम के को आवेदन पत्र सौंपकर भगौरिया हाटों में सभी प्रकार की मदिरा विक्रय पर रोक लगाने की मांग की गई। नेताओं का कहना है कि शराब पीने से मेले की रौनक प्रभावित होती है सांथ ही बारेला

बारेला समाजजनों ने ग्राम पंचायत, बुटवानी, इटावा खुर्द, पिपलानी, बसंतपुर, पांगरी, कुरी नयापुरा, श्यामपुर, गजायखेडी, छापरी, रफीकंगज, सिंहपुर, कोसमी, झाली, सेवनिया, भिलाई, मोगराखेडा, डाबरी, अमीरगंज, पाटतलाई, लावापानी, आमाझिए, आमाझिए, आमडी, डावा, खजुरी, यारनगर, मथारे के स्थानों पर अंग्रेजी देशी या महूआ के फूल से बनी शराब की बिक्री की जा रही है इसपर पाबंदी लगाई जाए। गौरतलब है कि इछावर-सीहोर क्षेत्र में भी उपरोक्त हालात हैं वहां पर भी सरकार एक्शन ले।

मांग करने वालों में निशा बारेला जनपद सदस्य,रमेश चंद्र बारेला मंडल अध्यक्ष चकल्दी,गेंदाराम बारेला सरपंच बनियागांव,रूप सिंह बारेला सरपंच खजुरी,जय नारायण बारेला सरपंच प्रतिनिधि झाली,कैलाश बारेला सरपंच प्रतिनिधि मोगरा खेड़ा, हरसिंह बारेला सरपंच भीलवाड़ा,अनूप सिंह बारेला सरपंच पाठ तलाई,प्रेम सिंह बारेला जिला समन्वयक एकता परिषद,आप सिंह बारेला,मुकेश पटेल बारेला,दुर्गा नायक,जीतू बरेला,सोलाराम बरेला,राजकुमार पटेल कैलाश पटेल आदि सहित अन्य बारेला समाजजन करीब चार दर्जन की संख्या में शामिल रहे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button