राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का भावुक बयान। इछावर में संबोधित करते हुए भावुक मेरे पास समय बहुत कम है मुझे दुनिया से जाना
भावुक हुए
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा का भावुक बयान।
इछावर में संबोधित करते हुए भावुक मेरे पास समय बहुत कम है मुझे दुनिया से जाना|
मुझे काम बहुत जल्दी से करना पड़ेगा क्योंकि दुनिया को हिसाब देना पड़ेगा|
कभी भी एक गिलास पानी भी मत पी लेना, किसी बेईमान का नहीं छोड़ूंगा नही|
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ|
राजेश माँझी एमपी मीडिया पॉइंट
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर में एक आयोजित कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने किसानों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और कहा कि
मुझे दुनिया से जाना है मेरे पास
अब समय बहुत कम है। मुझे
काम बहुत जल्दी से करना पड़ेगा
योंकि दुनिया को हिसाब देना
पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि
कभी भी एक गिलास पानी भी
मत पी लेना किसी बेईमान का
नहीं तो छोड़ूंगा नहीं। उनके इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।