*अंधे कत्ल का रेहटी पुलिस ने किया खुलासा*
*भाई को मारने की दी थी सुपारी, भतिजे को मार दिया*
सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट
*आरोपियो को किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले में सनसनीखेज अंधे कत्ल के खुलासा हेतु दिये गये निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये आरोपियो को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल का किया परदा फास ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- फरियादिया रानू बाई पति नरेन्द्र मण्डलोई (भिलाला) उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खनपुरा ने दिनांक 11/03/24 को रिपोर्ट किया कि उसका बेटा रोशन मण्डलोई घर के बाहर औसारी मे पलंग पर सो रहा था तेज फटाके चलने की आवाज आयी घर के बाहर निकलने पर एक मोटर साईकिल पर तीन लडके तेजी से भाग गये लडका रोशन को देखने पर उसके सिर में एक छेद दिख रहा था उसमे से खून निकल रहा था हमनो शौर मचाया तो आस पडोस वाले मौके पर आ गये रोशन को लेकर हम अस्पताल गये जहाँ पर रोशन की मृत्यु हो गई किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर मेरे बेटे रोशन की हत्या की है कि रिपोर्ट पर से अपराध क्रं. 130/24 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा कार्यवाही- प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गीतेश गर्ग, एसडीओपी महोदय बुदनी श्री शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के द्वारा एक टीम गठित की । उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरक सूचना एंव सायबर सेल से प्राप्त सूचनाओं का विशलेषण कर आरोपी नारसिंह उर्फ नाशू पिता किशन मण्डलोई निवासी खनपुरा सेमरी से पूछताछ करने पर पुरानी रंजिस को लेकर अपने भाई नरेन्द्र को मारने के लिये 20000/- रूपये के लालच देकर नारायण पिता रामू केवट निवासी अर्जुन नगर औबेदुल्लागंज को सुपारी दी थी एवं देशी कट्टा भी नारसिंह ने उपलब्ध कराया था फिर नारायण ने अपने साथी अभिषेक पिता राकेश केवट निवासी अर्जुन नगर औबेदुल्लागंज एक अन्य बाल अपचारी निवासी औबेदुल्लागंज के साथ आकर दिनाँक 11/03/24 को घटना को अंजाम दिया । बाद नारायण केवट से पूछताछ करने पर उसके द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल नीली पल्सर एनएस बिना नम्बर को सह आरोपी अभिषेक केवट से जप्त किया गया । प्रकरण में विवेचना जारी है ।
नाम आरोपी- 1. नारसिंह उर्फ नाशू पिता किशन मण्डलोई निवासी खनपुरा सेमरी थाना रेहटी जिला सीहोर
2. नारायण पिता रामू केवट निवासी अर्जुन नगर औबेदुल्लागंज थाना औबेदुल्लागंज जिला रायसेन
3.अभिषेक पिता राकेश केवट निवासी अर्जुन नगर औबेदुल्लागंज थाना औबेदुल्लागंज जिला रायसेन
4. अन्य बाल अपचारी निवासी औबेदुल्लागंज थाना औबेदुल्लागंज जिला रायसेन
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में टीम प्रभारी थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, उनि दीपक सर्राठी ,उनि नन्दराम अहिरवार, सउनि बी एस सिकरवार, प्र.आर. सुमेर सिंह, आर. लवकेश जाट, आर. अभिषेक यादव, आर. रामू उईके, आर. सुबोध सिंह, आर. प्रवीण, आर. विकास नागर, आर. संतोष, आर. विजय यादव, एनसीओ मांगीलाल और प्रआर. सुशील साल्वे, आर. विकास एवं सायबर सेल टीम सीहोर, ग्राम सुरक्षा समिति सदस्य नीतेश रघुवंशी, नगर सुरक्षा समिति के सदस्य बलराम सिसोदिया की सराहनीय भूमिका रही ।