विधानसभा स्तरीय बैठक कांग्रेस।
लोकसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर।
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर के लिए राजेश माँझी की खास रिपोर्ट।
इछावर विधानसभा के तत्त्वाधान में विदिशा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा इच्छावर के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल एवं जिले के अध्यक्ष राजीव गुजराती एवं इछावर विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में इछावर विधानसभा के सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों, इछावर विधानसभा समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस सहित मोर्च संगठन, विभाग प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ, कांग्रेस समर्थित जनप्रतिनिधि गण का महत्वपूर्ण कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया है। दिनांक 08/04/24 दिन:- *सोमवार* समय:- *11:00 बजे* स्थान:- *रम्भा बाई राठी मेन मार्केट रोड इछावर*
विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार 5 बार के सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस से 2 बार के सांसद प्रताप भानु शर्मा मैदान में आमने-सामने है। मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट में से एक विदिशा भी है।दादा और मामा के इस मुकाबले में सभी बड़े राजनेताओं की नजर है। विदिशा सीट पर बहुत रोचक मुकाबला है।
मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट हाईप्रोफाइल सीटों में से एक हैं. यह सीट सालों से बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. 20 साल बाद एक बार फिर इस सीट से चुनावी मैदान में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान उतरे हैं. जबकि 40 साल बाद जीत हासिल करने कांग्रेस ने पूर्व सांसद प्रताप भानु शर्मा को अपना सिपाही बनाया है. बता दें इस सीट से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी चुनाव लड़ और जीत चुकी हैं. देखना होगा क्या इस बार बीजेपी के गढ़ को कांग्रेस भेद पाती है, या फिर वही सूखा हाथ लगता है.