बुधवार,10/04/2024
आकाश्मीय बिजली गिरने से 3 भैंस की मौत।
किसान बेहाल शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग।
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर के लिए राजेश माँझी की रिपोर्ट।
रामदासी मे लगभग शाम 5 बजे आकाश्मीय बिजली गिरने से तीन दुधारू भैसो की मौके पर मृत्यु हो गई। तीनों भैंस बबलू ठाकुर रामदासी की बताई जा रही है। जिसमें तीनों भैसो की कीमत लगभग 2 लाख 40 हजार होगी।मौके पर मौजूद लोगो द्वारा पटवारी को संपर्क कर सरपंच,रोजगार सहायक ग्रामवासियों द्वारा पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर को अवगत कराया एवं शासन प्रशासन से मांग है की किसान को उचित मुआवजा दिया जाएं।
मौके पर मौजूद ग्राम के सरपंच,सुरेंद्र सिंह ठाकुर रोजगार सहायक,जितेंद्र भाटी,भरोस जाट,विजय ठाकुर,मनोहर ठाकुर अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।