Blog

*शाहगंज पुलिस ने थाना अंतर्गत वन विभाग की चोरी गई लोहे के तार की 75,000/- रुपये की जालियां की बरामद*

क्राइम

*शाहगंज पुलिस ने थाना अंतर्गत वन विभाग की चोरी गई लोहे के तार की 75,000/- रुपये की जालियां की बरामद*

एमपी मीडिया पॉइंट एजेंसी 

थाना शाहगंज अतंर्गत फरियादी राकेश चौहान पिता होशियार सिंह चौहान उम्र 33 साल निवासी फारेस्ट बीट गार्ड शाहगंज ने रिपोर्ट किया की वन विभाग वर्ष 2018 -2019 मे ESIP योजना के तहत शाहगंज बीट के कक्ष क्रमांक 646 मे वन विभाग द्वारा प्लांटेशन कर लोहे की चेनलिंग जाली दिनाक 4- 5 अप्रैल की दरम्यानी रात कक्ष क्र.646 बीट शाहगंट के प्लांटेशन मे लगी लोहे की जाली करीब 950 मीटर नही थी जिसको कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

उक्त चोरी की घटना में पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी ने चोरो को पकड़ने व माल बरामद करने हेतु निर्देश दिए गए इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं SDOP शंशाक गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंकज वाडेकर के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया जिसमे पुलिस को मुखविर सूचना मिली की परसवाडा के पास डोगरी के पुराने कचरा घर के पीछे जगंल मे लोहे के तार की जाली के बंडल आरोपी अजय करपे पिता भैयालाल करपे उम्र 23 साल निवासी ग्राम खटपुरा,रवि मस्कोले पिता कन्नूलाल मस्कोले उम्र 37 साल निवासी ग्राम अवरिया पंचायत बडाढाना थाना चिचौली जिला बैतुल हाल चार मिलघाट परसवाडा,सुभाष पिता मोती लाल करपे उम्र 32 साल निवासी ग्राम खटपुरा,हरिशंकर उर्फ ज्ञान सिह भास्कर पिता माखन सिह भास्कर उम्र 32 साल निवासी ग्राम खटपुरा के कब्जे से 06-06 तार की जाली के बंडल कुल 24 बंडल कीमती 75,000 हजार रुपये के विधिवत जप्त किये गये है तथा आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बुदनी के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे योगदान¬- निरीक्षक पंकज वाडेकर,सउनि दिनेश शर्मा,प्र.आर.375 विद्यासागर,वरिष्ट आर.88 नरेन्द्र चौरे,आर.345 ऋषिकेश,आर.700 संदीप मेहर,आर.831 सचिन इनवाती,आर.702 दिनेश गठोले

Related Articles

Back to top button