मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश और ओले।
सीहोर जिले के आसपास गिरे ओले और हुई झमाझम बारिश।
एमपी मीडिया पॉइंट एजेंसी।
मौसम के दो रंग दिखे,दोपहर बाद शाम को बरसे बदरा कई बारिश तो कई ओले गिरे।ब्रिजिशनगर,इछावर में छोटे चने के बराबर ओले के साथ बारिश हुई।लोगो का कहना है की असमय बारिश होने से वार्षिक ऋतु में बारिश कम होने की संभावना है।
अगले 3 घंटों में बैतूल, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, सीहोर, सिवनी में अलग-अलग स्थानों पर 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस एस तोमर ने बताया कि अभी अगले 24 घंटे और मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।
मौसम विभाग का पूर्व अनुसार मंगलवार को बिल्कुल सटीक साबित हुआ। मौसम विभाग ने पहले ही आशंका जताई थी की वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण सीहोर जिले में मौसम का मिजाज बदलेगा और मंगलवार को ऐसा ही देखने को मिलेगा।