फांसी लगाकर युवक ने की जीवन लीला समाप्त,कारण अज्ञात
इछावर राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर जिले के इछावर तहसील के अंतर्गत आने वाला गांव गादिया में आज सुबह लगभग 11 बजे घर में फांसी लगाकर युवक ने अपनी जान गवा दी।पूर्व सरपंच लक्ष्मण सिंह कर्मा संतोष बचालिया,अर्जुन बामनिया ने बताया की विवाहित बनप सिंह पिता सावंत उम्र 28 वर्ष जाति बामनिया ने घर पर लगाई फांसी। वह मजदूरी का काम करता था।परिवार में पत्नी दो बालक एक बालिका पति सहित पांच सद्स्य थे।पत्नी मायके गई हुई थीं जैसे ही घर आकर देखा तो काफ़ी देर हो चुकी थीं। मौके पर तत्काल इछावर पुलिस को सूचना की गई। इछावर पुलिस मौके पर पहुंच कर जॉच में लिया और युवक को सिविल अस्पताल इछावर पहुंचाया। जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुचाया किया।
मर्ग कायम कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अपनी कार्यवाही कानून अनुसार करेंगी।
कमलेश चौहान
पुलिस थाना इछावर