Blog

बच्चो से बुलवाते थे चाय। बीईओ की बड़ी लापरवाही।इछावर बीईओ निलंबित।

लापरवाही

बुधवार,03/04/2024

बच्चो से बुलवाते थे चाय। बीईओ की बड़ी लापरवाही।इछावर बीईओ निलंबित।

प्रवेश उत्सव में बरती लापरवाही,कलेक्टर ने खुद देखी स्थिति।

एमपी मीडिया पॉइंट इछावर के लिए राजेश माँझी की खास रिपोर्ट।

1 अप्रैल को प्रवेश उत्सव अच्छे से मनाया लेकिन कई जगहों पर लापरवाही देखने को मिली इछावर सहित आष्टा, भेरुंदा में भी लापरवाही देखने को मिली।जब खुद कलेक्टर ने स्कूलों का भ्रमण किया तो लापरवाही सामने आई।तत्काल मौके पर लापरवाही को देखते हुए डीईओ को निर्देशित किया और इछावर बीईओ एमएस नेटी को सस्पेंड किया।शैक्षणिक गतिविधि में घौर लापरवाही पाई गई, इसी कारण इच्छावर बीईओ को सस्पेंड किया गया।पहले भी मिडिया द्वारा जानकारी मिली थी की बीईओ बच्चो से चाय बुलाने का काम करवाते थे।

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने प्रवेश उत्सव पर सही तरीके से तैयारी नही होने पर नाराजगी जाहिर जताई।इस पर इछावर बीईओ एमएस नेटी से पूछा गया तो संतोष जनक जवाब ना दे सके।तत्काल कलेक्टर ने डीईओ को निर्देशित कर बीईओ को सस्पेंड किया।

आज भी इछावर के कई स्कूलों में जहा भृत्य नही है उन स्कूलों में बच्चों से निजी वा सरकारी स्कूलों में चाय बुलवाई जाती है। आगे इस प्रकार की शिकायत ना आए,इसके लिए कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की शिकायत ना आ सके।

Related Articles

Back to top button