*बुदनी पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपी को किया गिरफ्तार* *घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल , राउण्ड जप्त*
क्राइम
*बुदनी पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के आरोपी को किया गिरफ्तार*
*घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल , राउण्ड जप्त*
सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्दशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुधनी शंशाक सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बुधनी की टीम के द्वारा अपराध क्रमांक 81/2024 धारा 294,323,307 भादवि मे घटना दिनांक से फरार आरोपी देवेन्द्र कहार उर्फ देवेन्द्र ढीमर पिता ताराचंद जाति ढीमर उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 04 ओवर ब्रिज के नीचे अदालत कालोनी बुदनी जिला सीहोर को दिनांक 02/04/2024 को गिरफ्तार कर आरोपी देवेन्द्र कहार से एक देशी पिस्टल व एक जिंदा राउण्ड विधिवत जप्त कर सफलता हासिल की एवं आरोपी देवेन्द्र कहार माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया ।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में निरी. चैनसिंह रघुवंशी , उनि संदीप जाट ,प्रआऱ लोकेश रघुवंशी, प्रआऱ. रामप्रसाद सोनी ,आर. सोनू चौहान, आऱ. हर्षित मालवीय, आर. अरूण भलावी , आर. मुकेश उइके, आऱ. हिमांशु राजपूत का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।