*सीहोर पुलिस – थाना आष्टा चौकी अमलाह ने दबोचा 13वर्ष पुराना स्थाई वारंटी*
*शातिर वारंटी के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा वर्ष 2011 से लंबित प्रकरण में स्थाई वारंट जारी किया गया था*
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
*घटना का संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 02/04/24 को थाना आष्टा चौकी अमलाहा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना आष्टा का पुराना स्थाई वारंटी होली पर्व पर अपने घर आ सकता है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रित की एवं आरोपी के घर आने का इंतजार करने लगे । जिसे आज घेरा बंदी कर पकडा स्थाई वारंटी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
गौरतलब है की वर्तमान में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टि गत आदर्श आचार संहिता प्रभाव शील है। इसी अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब , गुण्डा बदमाश एवं स्थाई वारंटियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने संबंधी निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं अनु.वि.अधिकारी पुलिस आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आष्टा रविन्द्र यादव के नेतृत्व में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं स्थाई वारंटियों की धर पकड़ हेतु थाना आष्टा पुलिस टीम गठित की गई थी। आष्टा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02/04/24 को माननीय न्यायालय के एक प्रकरण में फरार शातिर स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया ।
*उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदानः-* उप निरीक्षक राकेश पंथी चौकी प्रभारी अमलाहा थाना आष्टा , सउनि शिवचरण परमार , आर 213संजय चंद्रवंशी , सैनिक 269गजराज का सराहनीय काम रहा है ।