Blog

सगौनी से सेमली जदीद सड़क की कायापलट

निर्माण कार्य प्रगति पर

सगौनी से सेमली जदीद सड़क की कायापलट

सगौनी से सेमली जदीद सड़क पर तेजी से निर्माण कार्य प्रगति पर, अगले महीने नवंबर में सड़क पर डामरीकरण निर्माण कार्य प्रारंभ

सीहोर राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर जिले के सगौनी गांव से सेमली जदीद की ओर डामरीकरण सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है। पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के माध्यम से आरके कंस्ट्रक्शन के द्वारा सड़क बनाई जा रही है। सागौनी से सेमली जदीद दूरी 7 किलो मीटर है।सड़क की लागत 7.5 करोड़ रूपए है। जिसमे अभी गिट्टी का कार्य हो चुका है। सेमली जदीद में खुदाई का कार्य चल रहा है एवं सीसी का कार्य चालू होने वाला है।

जानकारी अनुसार सगौनी में 700मीटर सी सी रोड होना है,850मीटर शिकार पुर में होना है एवं 700मीटर सेमली जदीद में किया जाना है। खुदाई का कार्य प्रारंभ है इसके बाद सीसी में काम लगेगा।

सागौनी से सेमली जदीद सड़क की लागत 7.5 करोड़ रूपए है। जिसकी दूरी 7 किलो मीटर है। जिसमे 1.5 किलो मीटर वन विभाग में है। मंजूरी के लिए फाइल वन विभाग में है। मंजूरी में देरी होने के कारण कार्य में देरी हो रही है।

देवेन्द्र गिलौरे
साइड इंजीनियर
आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी

फाइल जमा है देखना पड़ेगा यदि हमारे पवार में होगी एक हेक्टियर से कम तो मंजूरी मिल जायेगी और यदि ज्यादा होगी तो ऊपर अधिकारी मंजूरी देंगे।

मंगल सिंह डावर
डीएफओ
(जिला वन अधिकारी),सीहोर

Related Articles

Back to top button