
मतदान केन्द्रों की ओर पूरे उत्साह के साथ मतदान दल रवाना।
सामग्री वितरण स्थल पर बनाया गया अस्थाई आईसीयू अस्पताल।
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र में 07 मई को मतदान होगा। भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर तथा विदिशा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत बुधनी एवं इछावर में मतदान के लिए मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित की गई। मतदान दल पूरे उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हो गए हैं। मतदान सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने सामग्री वितरण स्थल का जायजा लिया और और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
भोपाल संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत सीहोर तथा विदिशा संसदीय क्षेत्र की इछावर विधानसभा के मतदान केन्दों के लिए मतदान सामग्री का वितरण जिला मुख्यालय स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज से किया गया। इसी प्रकार विदिशा संसदीय क्षेत्र की बुधनी विधानसभा के लिए एकलव्य आदर्श विद्यालय बुधनी से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान सामग्री लेकर मतदान दल वाहनों से मतदान केन्द्र की ओर रवाना हो गए हैं।