Blog

तीसरे चरण के मतदान की सभी तैयारियॉं पूरी

तैयारिया

तीसरे चरण के मतदान की सभी तैयारियॉं पूरी

तीसरे चरण में विदिशा संसदीय क्षेत्र एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए 07 मई को होगा मतदान

भोपाल संसदीय क्षेत्र के तहत सीहोर विधानसभा एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत बुधनी और इछावर विधानसभा क्षेत्र मे होगा मतदान

विदिशा लोकसभा में 13 तथा भोपाल लोकसभा में 22 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

सीहोर, 05 मई 2024

तीसरे चरण के अन्तर्गत जिले में लोकसभा चुनाव के लिए 07 मई को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गर्मी के मौसम को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों में छाया, पानी तथा बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही अधिक मतदाता वाले मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त कर्मचारियों की व्यवस्था की गई है ताकि मतदाताओं को अपनी बारी आने के लिए अधिक इंतजार न करना पड़े। विदिशा संसदीय क्षेत्र में 13 अभ्यर्थी तथा भोपाल संसदीय क्षत्र में 22 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भोपाल संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत सीहोर विधानसभा में 265 मतदान केन्द्र, विदिशा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत बुधनी विधानसभा में 363 तथा इछावर विधानसभा में 275 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण का मतदान कराने के लिए 4500 से अधिक कर्मचारी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सीहोर तथा इछावर विधानसभा के लिए सीहोर से तथा बुधनी विधानसभा के लिए बुधनी से मतदान सामग्री का वितरण 06 मई को किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button