Blog

एसडीएम, एसडीओपी ने डीजे संचालन में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

एसडीएम, एसडीओपी ने डीजे संचालन में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,

वरना रहें कार्रवाई के लिए तैयार…

 

सीहोर,12 फरवरी, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

कलेक्टर बालागुरू के. द्वारा आरओ मीटिंग में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिले के विभिन्न अनुभागों तथा तहसीलों में एसडीएम, एसडीओपी पुलिस द्वारा डीजे एवं मैरिज गार्डन संचालकों की बैठकें आयोजित की गई। बैठकों में एसडीएम तथा एसडीओपी द्वारा सभी डीजे संचालकों एवं मैरिज गार्डन के संचालकों को डीजे तथा ध्वनि विस्तारक यंत्रों के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार रात 10 बजे से प्रात: 06 बजे तक डीजे का संचालन प्रतिबंधित रहेगा।

बैठकों में डीजे संचालकों को निर्देश देते हुए बताया गया कि डीजे और अत्यधिक शोर से कई दुष्प्रभावों पड़ते हैं। डीजे की तेज आवाज से स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को इससे अधिक परेशानी होती है तथा पर्यावरण, प्राणियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही तेज आवाज और शोर से विद्यार्थियों को अध्ययन में परेशानी होती है। अधिकारियों ने डीजे संचालकों को नियमों का पालन करते हुए जिले में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम, एसडीओपी पुलिस, सीएमओ एवं बड़ी संख्या में डीजे संचालक और मैरिज गार्डन संचालक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button