
रेहटी : 2 लाख रुपये मूल्य की 100 नग लोहा जाली जब्त, दो आरोपी Bilkul में जबकि एक फरार
रेहटी : 06 अप्रैल 2026
एमपी मीडिया पॉइंट
रेहटी पुलिस ने लोहे की जाली चोरी करने करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार कर चोरी गई लोहे की जाली 100 बंडल जब्त की जिसका मूल्य 2 लाख रूपये है।
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बुधनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम खजूरी वन कक्ष क्रमांक 518 बीट खजूरी से लोहे की जाली की हुई चोरी का खुलासा थाना रेहटी की टीम द्वारा किया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार फरियादी रघुवीर सिंह पंवार पिता अजब सिंह पंवार उम्र 32 साल निवासी बीट खजूरी ने रिपोर्ट किया कि बीट खजूरी के कक्ष क्रं518 मे रखी लोहे की जाली जो लगभग 100 बंडल थी दिनांक 03/4/25 की रात्रि 10.00 बजे से दिनांक 4.04.25 के सुबह 8.00 बजे रात्रि मे कोई अज्ञात चोर के द्वारा जाली चोरी कर ली गई है। चोरी गयी जाली की कीमत लगभग 02 लाख रूपये होगी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 172/2025 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में टीम गठित की गई। प्रकरण में मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही प्रदीप मसराम एवं शांतीलाल निवासी चकल्दी से बारिकी से पूछताछ करने पर घटना दिनाँक को अपने साथी बाबर पिता अजीज खान निवासी चकल्दी के साथ मिलकर ग्राम खजूरी वन कक्ष क्रमांक 518 बीट खजूरी से लोहे की जाली 100 बडल मिनी ट्रक क्रमांक MP 04 ZQ 0359 से चोरी करना स्वीकार किया । पुलिस द्वारा चोरो से चोरी गयी लोहे की जाली 100 बंडल कीमती लगभग 2,00,000 रूपये की एवं घटना मे प्रयुक्त मिनी ट्रक क्रमांक MP 04 ZQ 0359 को जप्त कर आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। एक आऱोपी घटना दिनाँक से फरार है ।
नाम के नाम-
आरोपी- 1. प्रदीप पिता भगवान सिंह मसराम उम्र 24 साल निवासी चकल्दी
2. शांतीलाल पिता चुन्नीलाल उम्र 27 साल निवासी चकल्दी
3. बाबर पिता अजीज खाँ निवासी चकल्दी (फरार)
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि महेश सिंह धुर्वे, सउनि श्यामलाल वर्मा, प्रआर.जयनारायण आदि की सराहनीय भूमिका रही ।