थाना कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियो को 24 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल
क्राइम
*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियो को 24 घंटे में गिरफ्तार कर भेजा जेल*
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
*घटना का संक्षिप्त विवरण* – फरियादी शाहब कुरैशी पिता अब्दुल हमीद उम्र 57 साल निवासी भोपाली फाटक कस्बा सीहोर ने दिनांक 01.05.2024 को रिपोर्ट किया आज दिनांक 01.05.24 को मैं व मेरे लडके शाहनवाज व शाहबाज के साथ अपनी धबोटी वाली जमीन पर टेक्ट्रर से प्लाऊ चलवा रहा था कि शाम करीबन 04.00 बजे की बात हैं मेरे खेत पडोसी सनावर उसका भाई शाहरुख, उसकी माँ उसके परिवार के इजराईल खां, जावेद खां व एक महिला, लाडी डण्डा, राड, चेन व धारदार हथियार लेकर एक राय होकर मुझे व मेरे लडको को जान से मारने की नियत से माँ बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए आये और बिना कुछ सोचे समझे सभी मिलकर मुझे व मेरे लडके शाहनवाज व शाहबाज के साथ हाथ थप्पड, मुक्को, लाडी डण्डो से मारपीट करने लगे शाहरुख ने अपने हाथ में लिये लोहे की राड से जान से मारने नियत से मेरे लडके शाहबाज को सिर में मारी खून निकलने लगा तथा सनावर ने लाठी डण्डो से मेरे शरीर में जगह जगह मारी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 319/2024 धारा 307,294,323,506,147,148,149.427.34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा आरोपीगण की तलाश एवं गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर निरंजन सिंह राजपूत के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपीगण की तलाश की गयी जो कि दिनांक 02.05.2024 को मुखबिर सूचना पर की हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी जूनापानी धामनखेड़ा में सनावर के घर की पीछे भागने की फिराक में है हमराह स्टाफ के साथ घेराबंदी कर आरोपीगण 01. इरफान उर्फ इजराईल खां पिता लाल खां उम्र 20 साल 02. सनावर खां पिता हसन खां उम्र 35 साल 03. शाहरुख पिता हसन खां उम्र 28 साल निवासीगण ग्राम सीहोर को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही* दौराने विवचना मामले के आरोपीगण आरोपीगण 01. इरफान उर्फ इजराईल खां पिता लाल खां उम्र 20 साल 02. सनावर खां पिता हसन खां उम्र 35 साल 03. शाहरुख पिता हसन खां उम्र 28 साल निवासीगण ग्राम सीहोर को दिनांक 02.05 2024 को ग्राम जनापानी धामनखेडा से गिरफ्तार किया जाकर घटना में प्रयक्त आलाजरर लाठी डण्डा व राड जप्त की गयी बाद गिरफ्तारशुदा आरोपियो को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जो कि माननीय न्यायालय के द्वारा जेल वांरट तैयार करने पर जिला जेल सीहोर भेजा गया। मामले के 03 आरोपीगण फरार है जिनकी पता तलाश जारी है.
*सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी*
गिरीश दुबे उप निरीक्षक विक्रम आदर्श, प्रधान आरक्षक संतोष वात्सवार, प्रधान आरक्षक राकेश अहिरवार, आरक्षक तेजसिंह, महिला प्रधान आरक्षक उर्मिला महिला आरक्षक मंगेश मीणा, आरक्षक 754 अर्जुन, आरक्षक 685 नरोत्तम