
विशेष आग्रह एवं सूचना
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर की लिए राजेश माँझी की रिपोर्ट।
देश के इस ऐतिहासिक चुनाव में युवाओ की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से _*विधानसभा स्तरीय नवमतदाता सम्मेलन*_ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हमारे युवा नेता कार्तिकेय शिवराज सिंह चौहान , युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व जबलपुर से विधायक अभिलाष पांडेय , इछावर विधानसभा के गौरव विष्णुकरण सिंह वर्मा हमारे मार्गदर्शक जिला उपाध्यक्ष कैलाश सुराणा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा इछावर नगर में पधार रहे हैं। इस अवसर पर आप सभी की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
दिन- शनिवार
दिनांक- 04 मई 2024
समय- प्रातः 11.00 बजे
स्थान- मेहता जी का मोतीमहल गार्डन मोगरा रोड़ ग्रामदेवी इछावर
निवेदक-
*भाजपा इछावर विधानसभा*