रात्रि गश्ती के दौरान 04 मोटरसाइकिल सहित 09 नग सागौन की सिल्लिया, वन अमला लाड़कुई द्वारा की जप्त
कार्यवाही

रात्रि गश्ती के दौरान 04 मोटरसाइकिल सहित 09 नग सागौन की सिल्लिया, वन अमला लाड़कुई द्वारा की जप्त
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
वन अमला लाड़कुई द्वारा मुखबिर से प्राप्तजानकारी व मगन सिंह डाबर वनमंडलाधिकारी सीहोर के निर्देशन पर वन परिक्षेत्र अधिकारी लाइकुई प्रकाशचंद्र उईके के द्वारा दल का गठन किया गया।
वही दल में देवी सिंह भॉभर परिक्षेत्र सहायक, शरद रंजन परिक्षेत्र सहायक नयापुरा एवं हमराह अमर सिंह रावत वनरक्षक, यशवंत गोयल वनरक्षक एवं अन्य वन अमले के द्वारा भिलाई से मरयाडो मार्ग पर गश्ती की जा रही थी। इसी दौरान रात्रि के लगभग 4.30 AM पर वाहन आता हुआ दिखाई दिया, जिसे वन अमले द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया, तभी भिलाई नाले के पास टोर्च की सहायता से दो अपराधी को पहचान लिया गया। जिनका नाम निम्नलिखित है-
1. इस्तियाक खॉ आत्माज उस्मान खॉ निवासी लाड़कुई
2. महेश प्रजापति आत्मज शंकरलाल प्रजापति निवासी लाड़कुई एवं अन्य एक मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
वही वन विभाग द्वारा चार मोटर साइकिल सागौन सिल्लिया 09 नग 0.334 घन मीटर जिसकी कीमत 18036/- रूपए, वही वाहन मोटर साइकिल जिसकी कीमत लगभग 80,000/- बताई जा रही है, इसके पश्चात जप्त मोटरसाइकिल एवं सागौंन सिल्लियो को शासकीय वाहन से वन परिक्षेत्र प्रांगण लाड़कुई लाया गया, वही अरोपीयो की तलाश की जा रही है।