Blog

सीहोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में मोटरसाइकिल चोर 1 लाख की पल्सर मो सा जप्त

क्राइम

सीहोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में मोटरसाइकिल चोर

1 लाख की पल्सर मो सा जप्त

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

घटना का संक्षिप्त विवरण :- थाना कोतवाली अन्तर्गत फरियादी गौरव यादव पिता कमल यादव निवासी छोटी ग्वालटोलीगंज सीहोर ने थाना कोतवाली पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 19/06/24 को रात्रि करीबन 10:00 बजे मैं अपनी पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 37 mx 3060 सैकड़ा खेड़ी जोड़ के आगे इंदौर भोपाल हाईवे पर स्थित जीतू के ढाबे पर खाना खाने गया था की मोटरसाइकिल को ढाबे के सामने खड़ी कर खाना खाने अंदर चला गया खाना खाकर करीबन 10:30 बजे वापस आया तो देख मेरी मोटरसाइकिल खड़े किए स्थान पर नहीं दिखी आसपास तलाश किया कोई पता नहीं चल मेरी मोटरसाइकिल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 438 /24 धारा 379 भादवी का पंजीबद कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग व नगर पुलिस अधीक्षक निंरजन सिंह राजपूत के मार्गनिर्देशन चोरी करने वाली अज्ञात व्यक्तियों की पतारसी के लिये टीम गठित की गयी थी। दौराने पता तलाश सीसी टीव्ही कैमरो की मदद एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही इमरान खान पिता वाहिद खान उम्र 26 साल निवासी ग्राम रोला थाना मंडी से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा भोपाल इंदौर हाईवे पर जीतू के ढाबे से पल्सर मोटरसाइकिल मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया ।

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*:- प्रकरण में उप निरीक्षक मनोज मालवीय के नेतृत्व में कोतवाली टीम द्वारा आरोपीगणो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आरोपी के मेमोरेण्डम के आधार पर चोरी की गई मोटरसाइकल जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिन्हे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
. *आरोपी का नाम* : – इमरान खान पिता वाहिद खान उम्र 26 साल निवासी ग्राम रोला थाना मंडी

*सराहानिय भूमिका :-* उक्त चोरी का पर्दाफाश एंव आरोपी की गिरफतारी मे निम्नलिखित पुलिस अधीकारी एवं कर्मचारियो का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आई सी एस एच ओ उनि मनोज मालवीय, प्र आर182 महेंद्र कुमार , प्रआर 729 महेंद्र मेवाड़ा, प्र. आर 470 मंगेश मीणा,आर.266 चंद्रभान सेन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button