Blog

बारिश ने डाला योग कार्यक्रम में खलल,मैदान की जगह सभा कक्ष में किए गए आसन, राजस्व मंत्री करण सिंह ने भी किया योग।

योग

बारिश ने डाला योग कार्यक्रम में खलल,मैदान की जगह सभा कक्ष में किए गए आसन, राजस्व मंत्री करण सिंह ने भी किया योग।

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

योग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम पर बारिश का असर देखा गया। जिला मुख्यालय पर शासकीय आवासीय खेलकूद संस्थान परिसर के मैदान में कार्यक्रम का आयोजन होना था, लेकिन बारिश हो जाने की वजह से कार्यक्रम का आयोजन सभा कक्ष में किया गया। जिसमें प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम आवासीय खेल परिसर में आयोजित हुआ। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा सामूहिक योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

विधायक सुदेश राय, कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी मयंक अवस्थी तथा जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि तन और मन को शांत और स्वस्थ रखने के लिए योग करना बहुत जरूरी है।

योग करने से शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से लाभ मिलता है। यह तनाव, चिंता को कम करने में भी मदद करता है। योग आपके समग्र स्वास्थ्य को फायदा पहुंचाता है।

Related Articles

Back to top button