
लैपटॉप चोरी के दो आरोपी घराए,
मंडी पुलिस ने दबोचा
सीहोर, 12 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
गत 13 जुलाई 2025 को फरियादी रितेश विश्वकर्मा पिता ताकत सिंह विश्वकर्मा निवासी इंग्लिश पुरा थाना कोतवाली जिला सीहोर की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 510\25 धारा 331 (1),305 (a) BNS का कायम कर विवेचना में लिया गया था।
जानकारी अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती अभिनंदन शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव के नेतृत्व मे थाना स्तर पर टीम गठित कर चोरी गए लैपटॉप की खोजबीन के लिए लगाया।
जिसपर टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष के आधार पर संदिग्ध से पूछताछ कर आरोपियों का पता लगाया गया जिनके द्वारा घटना को अंजाम देना कबूल किया साथ ही उनके कब्जे से चोरी गया लैपटॉप बरामद किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें न्यायालय पेश किया जाएगा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम 1. संस्कार उर्फ़ चिंटू अग्रवाल पिता सोहनलाल अग्रवाल उम्र 26 वर्ष निवासी उमराव पटेल का बगीचा थाना कोतवाली जिला सीहोर
2. स्वयं पिता हरि सिंह सूर्यवंशी उम्र 19 साल निवासी ग्राम मेंमदाखेड़ी थाना आष्टा जिला सीहोर
आरोपियों के कब्जे से प्रकरण में चोरी गया लैपटॉप एचपी कंपनी का कीमती करीब ₹25000/ का बरामद किया गया है।