आष्टा : जावर पुलिस द्वारा ₹48 लाख की चोरी का खुलासा, पकड़े गए आरोपी ने किया था फरियादी के भवन निर्माण का कार्य, दोनों आरोपी अब जेल में..
ईमानदारी से किया था चोरी के माल का बंटवारा

आष्टा : जावर पुलिस द्वारा ₹48 लाख की चोरी का खुलासा, पकड़े गए आरोपी ने किया था फरियादी के भवन निर्माण का कार्य, दोनों आरोपी अब जेल में..
– ग्राम कजलास में अतुल जैन के घर हुई 30 तोला सोना, 3 किलो चांदी व 2 लाख नगद की चोरी का हो गया खुलासा
आष्टा(एमपी), 21 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
बता दें कि गत 06 दिसंबर को फरियादी अतुल जैन निवासी ग्राम कजलास, थाना जावर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह दिनांक 02 दिसंबर को ग्वालियर शादी में गया था। वापस लौटने पर घर का सामान बिखरा पड़ा था तथा अज्ञात आरोपियों द्वारा अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण एवं नगद राशि चोरी कर ली गई थी।
थाना जावर में अपराध क्रमांक 400/25 धारा 331(4), 305(ए) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया साथ ही पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री सुनीता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना जावर की विशेष टीम गठित की गई।
यह रहा खुलासे का आधार :-
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, साइबर साक्ष्य एवं स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम कजलास का मजदूर शादाब शाह घटना के बाद अत्यधिक खर्च कर रहा है तथा बाजार से नया मोबाइल एवं अन्य सामान खरीदता पाया गया, जबकि पहले उसकी आर्थिक स्थिति सामान्य थी।
आरोपी का यह अचानक बदला हुआ रहन–सहन एवं खर्च ही पुलिस के लिए अहम सुराग बना, जिसके आधार पर उसे चिन्हित कर थाना लाकर पूछताछ की गई।
संदेह के आधार पर शादाब शाह को थाना लाकर पूछताछ की गई, जिसने अपने मामा के बेटे सलमान उर्फ सुल्तान के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद उन्होंने माल और नगद राशि को आपस में बांट लिया था।
आरोपियों के नाम:-
1.शादाब शाह पिता वाहिद शाह, उम्र 26 वर्ष निवासी कजलास थाना जावर जिला सीहोर
2.सलमान उर्फ सुल्तान पिता पप्पू शाह, उम्र 27 वर्ष, निवासी पोलाय कलॉ, जिला शाजापुर, हाल निवासी इटावा, जिला देवास
यह था वारदात का तरीका :-
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शादाब मिस्त्री का कार्य करता था और फरियादी अतुल जैन के घर का निर्माण कार्य उसी ने किया था। अतुल जैन ने उसे बताया था कि वह चार दिन के लिए शादी में बाहर जा रहा है। इसी जानकारी का फायदा उठाकर दिनांक 03/04 दिसंबर की रात दोनों आरोपियों ने घर की नीची दीवार से चढ़कर छत पर लगे टिन शेड को हटाकर अंदर प्रवेश किया और लोहे की अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की।
कुल जप्ती: सोना-चांदी के विभिन्न आभूषणों लगभग 30 तोला (300 ग्राम) सोना, लगभग 2.9 किलोग्राम चांदी एवं ₹1,24,000 नगद, जिसकी अनुमानित कीमत करीब ₹48 लाख है।
ए्सडीओपी आष्टा आकाश अमलकर, निरीक्षक नीता देअरवाल, उपनिरीक्षक अजय जोझा, प्रधान आरक्षक सुरेश परमार,सुनील,अनिल, राहुल आदि जा योगदान उल्लेखनीय रहा।



