
सीहोर : 24 घण्टे के अन्दर पकड़ाया हत्या के प्रयास का आरोपी
सीहोर, 21 अगस्त 2025. एमपी मीडिया पॉइंट
- कल 20 अगस्त 2025 को फरियादी असलम खान पिता काले खान उम्र 35 साल नि. ग्राम मुण्डला कलां जिला सीहोर ने थाना मण्डी पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 20 अगस्त के रात्री करीबन समय 9.15 बजे की बात है कि मैं अपने भाई अफसर खान के साथ ग्राम मूंडला कला रोड से होता हुआ अपने घर जा रहा था तभी नान्टी उर्फ शाहिद खान आया और मुझसे मां-बहन की गाली देते हुए बोला की मेरे पैसे कब देगा मैने कहा तेरे कौन से पैसे देना है और मैने उसे गालियाँ देने से मना किया तो शाहिद उर्फ नान्टी ने अपने हाथ में लिये चाकू से मुझे मारा जो मेरी पीठ में लगा जिससे मुझे खून निकल आया और धक्का देकर मुझे जमीन पर गिरा दिया जिससे मेरे दाहिने पैर के घुटने में भी चोट आई।
मेरा भाई अफसर खान मुझे बचाने लगा तो नान्टी उर्फ शाहिद खान ने अपने हाथ में लिये चाकू से जान से मारने की नियत से मेरे भाई अफसर खान के पेट में चाकू मारा जो उसे छाती के नीचे लगा और खून निकलने लगा दुबारा चाकू मारा जो मेरे भाई अफसर के बायें हाथ के अंगूठे में लगा, मौके से शाहिद उर्फ नान्टी खान भाग गया।
उक्त रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अप क्रमांक 279/2025 धारा 109, 118(1), 296, 351(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ अभिनदना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मंडी सुनील मेहर व टीम ने हत्या के प्रय़ास के आरोपी को गिरफ्तार किया।
टीम द्वारा आरोपी के घर होने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी शाहिद उर्फ नान्टी पिता शेख शब्बीर उम्र 30 साल निवासी मुण्डला कलाँ को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1.शाहिद खान उर्फ नान्टी पिता शेख शब्बीर निवासी मुण्डला कलाँ मण्डी, सीहोर मध्य प्रदेश।