स्वच्छता अभियान को लेकर सजग हुई नगर परिषद् इछावर,
नालियों से हटाए अतिक्रमण–
इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट
शनिवार को इछावर में नालियों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया। आजाद चौक के पास दुकानों के सामने नालियों के ऊपर कब्जा कर कंक्रीट,फरसी जमी हुई थीं। वहा से जेसीबी के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। जहां-जहां नाली सफाई में नगर परिषद् के कर्मचारियों को परेशानी आ रही था वहा का अतिक्रमण हटाया गया।
यह कहा- अधिकारी ने
हमारे सफाई कर्मियों द्वारा नाली की सफाई में जहां जहां परेशानी हो रही थीं। वहा का अतिक्रमण हटाया गया।
आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई नगर में जारी रहेगी।
सीएमओ
धर्म राज यादव
नगर परिषद् इछावर