ट्रक की जोरदार टक्कर
श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय मंदिर भाऊखेड़ी में मारी टक्कर।
राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट
मौके पर मिली जानकारी अनुसार ट्रक क्रमांक mp09 DE 4761 श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय मंदिर भाऊखेड़ी में रात्रि लगभग 1 बजे भिड़ गया।टक्कर इतनी जोरदार थी की क्लीनर साइड से कांच पूरा तोड़कर दीवार में चला गया। मन्दिर की दीवार से कांच पूरा टूटकर बिखर गया।जानकारी अनुसार मालूम चला है की ट्रक खाली था। घटना को देखते हुए मालूम चलता है की ड्राइवर नींद के झोंके के कारण घटना घटी। किसी भी जान का नुकसान नहीं हुआ। ट्रक में दो लोग थे क्लीनर अन्दर सीट पर सो रहा था और ड्राइवर को पैर में चोट लगी है मन्दिर में ट्रक धंसा हुआ है निकालने के बाद पता चलेगा की मंदिर में कितना नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर सुबह 10 बजे इछावर थाने से पुलिस पहुंच गई है।घटना का मुयाना पुलिस द्वारा किया जा रहा है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। ड्राइवर नींद में था या नशे में यह स्पष्ट नही हो पाया है।