कर्मठ जुझारू एवं सेवानिष्ठ पंचायत सचिव शंकर लाल माँझी को सेवा निवृत्ति के अवसर पर दी भावभीनी विदाई
सेवा निवृत्ति
कर्मठ जुझारू एवं सेवानिष्ठ पंचायत सचिव शंकर लाल माँझी को सेवा निवृत्ति के अवसर पर दी भावभीनी विदाई
विदाई समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे साथ ही आसपास के ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि शामिल रहे।सेवा निवृत्ति के अवसर पर मनोज वर्मा सरपंच प्रीतिनिधि का जन्म दिन भी समर्पित किया।
![](https://mpmediapoint.com/wp-content/uploads/2024/04/IMG_20240422_202517-300x169.jpg)
जिनमे खास तौर पर आधा दर्जन ग्राम पंचायत के देवराज(पिंटू) सरपंच प्रतिनिधि उलझावन,राजेंद्र वर्मा सरपंच प्रतिनिधि कुलाश कला,कैलाश बिनोरिया सरपंच ढाबला केलवाड़ी,मनोज वर्मा सरपंच प्रतिनिधि कुलाश खुर्द,सहायक सचिव जितेन्द्र वर्मा भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर सेवा निवृत पंचायत सचिव शंकर लाल माँझी ने अपने विशेष संबोधन में कहा की मैं शासन की सेवा से भले ही निवृत हुआ लेकिन अपने कर्तव्यों का जीवन पर्यन्त निर्वाह करता रहूंगा। और जनता की सेवा के लिए हमेशा हाजिर रहूंगा।
आज के इस आयोजन को लेकर मैं ग्राम पंचायत कुलास खुर्द के सरपंच गणमान्य नागरिकों का आभारी हू।