Blog

24 अप्रैल तक आएगा दसवीं बारहवीं का रिजल्ट:

रिजल्ट

24 अप्रैल तक आएगा दसवीं बारहवीं का रिजल्ट:

एमपी मीडिया पॉइंट

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। रिजल्ट 24 अप्रैल को शाम 4 बजे आएगा। बोर्ड पिछले डेढ़ महीने से लगातार रिजल्ट्स को लेकर तैयारियां कर रहा है। मध्यप्रदेश में 10वीं बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 6 फरवरी से शुरू हुई थीं। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 9,92,101 छात्र एवं 7,48,238 छात्राएं शामिल हुए। पूरे प्रदेश में कुल 7,501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड पिछले डेढ़ महीने से लगातार रिजल्ट्स को लेकर तैयारियां कर रहा है।

छात्राएं हमेशा अव्वल

बारहवीं की तरह दसवीं में भी पिछले पांच सालों में छात्राओं ने छात्रों से बेहतर परफॉर्म किया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के अनुसार दसवीं साल 2019 में लड़के जहां 59.15 प्रतिशत पास हुए तो लड़कियों की यही संख्या 61.32 रही। वहीं हमेशा की तरह साल 2023 में छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 66 से अधिक रहा तो छात्र इस इस साल 60 प्रतिशत से अधिक पास हुए। इस साल कुल रिजल्ट 63.29 रहा था।

Related Articles

Back to top button