*गोपालपुर पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सौपा, आरोपी को किया गिरफ्तार।*
क्राइम
*गोपालपुर पुलिस द्वारा अपहृत नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सौपा, आरोपी को किया गिरफ्तार।*
———————000—————–
एमपी मीडिया पॉइंट एजेंसी
*घटनाक्रमः* – फरियादी थाना गोपालपुर पर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लडकी की कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसला कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुध्द अपहरण की धारा मे मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
*कार्यवाही* – सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग व एसडीओपी श्री दीपक कपुर के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी गोपालपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। अपहर्ता व आरोपी की तलाश हेतु मुखबिर तत्रं को सक्रिय किया गया व तकनिकी सहायता प्राप्त किया जिसके परिणास्वरुप अपहर्ता को नाबालिक अपहर्ता के बुधनी मे होने की जानकारी प्राप्त होने पर अपहर्ता को दस्तयाब करने पुलिस बुधनी पहुची। बुधनी क्षेत्र से अपहर्ता को दस्तयाब कर परिजनों के सुपर्द किया किया व अपहर्ता के कथनों के आधार पर आरोपी रितिक को अपहरण,बलात्कार व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी का जेल भेजा गया।