Blog

गेंहू की खड़ी फसल में लगी आग। आग का कारण पता नही चला।

आगजनी

गेंहू की खड़ी फसल में लगी आग।
आग का कारण पता नही चला।

एमपी मीडिया पॉइंट के लिए राजेश माँझी की रिपोर्ट

किसान मनोहर सिंह परमार (पंचायत सचिव ) शोभाराम परमार के खेत में खड़ी फसल में लगी आग ।ढाबला माता के किसान मनोहर परमार की गेंहू की चार पांच एकड़ की फसल जल कर खाक हो गई।वही पड़ोस में शोभाराम परमार की दो एकड़ की फसल जल कर खाक हो गई। मौके पर ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाया गया।समय पर फायर ब्रिगेड नही पहुंची पाई। ठाकुर प्रसाद परमार,राकेश परमार के ट्रैक्टर से पिलाओ कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। मौके पर ठाकुर प्रसाद परमार,मोहन परमार,राकेश परमार ,घनश्याम डाक्टर ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया। किसानों की सरकार से मांग है की नष्ट फसल की भरपाई के लिए उचित मुआवजा दिया जाए।

Related Articles

Back to top button