Blog

रुद्राक्ष महोत्सव में कुंभ मेले की तरह तैयारी।

रुद्राक्ष महोत्सव

रुद्राक्ष महोत्सव में कुंभ मेले की तरह तैयारी।

1200 से ज्यादा जवान संभालेंगे
जिम्मेदारी ,श्रद्धालुओं के खाने रहने की रहेगी व्यवस्था।

एमपी मीडिया पॉइंट के लिए सीहोर से राजेश मांझी की रिपोर्ट

कुबरेश्वर महादेव मंदिर में 7 मार्च से होने वाले भव्य रुद्राक्ष महा उत्सव का आयोजन इस साल पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में किया जा रहा है विठलेश सेवा समिति जिला ग्रामीण और शहरीय समाजसेवीयों के अलावा जनप्रितिनिधि के द्वारा भी व्यवस्था की जा रही है।
गत दिनों शहर और ग्रामीण समाज सेवी संगठनों संस्थाओं के अलावा जन प्रतिनिधियों ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के सत्कार आदि की व्यवस्था करने की बात कही थी उसी के हिसाब से शहरी क्षेत्र में भोजन के स्टाल लगाए जाएंगे इसके अलावा सैकड़ो की संख्या में सेवा देने के लिए सेवादार रसोई बनाने वाले आ गए हैं कथा गुरुवार से होने वाली है लेकिन सोमवार और मंगलवार से ही बड़ी संख्या में पंडाल में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। भोजन प्रसादी नाश्ते के लिए बड़ी मशीनों का उपयोग किया जाएगा ताकि व्यवस्था में किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना उठाना पड़े।पिछली घटनाओं से सबक लेकर इस बार रुद्राक्ष वितरण नही किए जायेंगे।रुद्राक्ष महोत्सव में 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं का आने का अनुमान है। करीब 300 एकड़ जमीन में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Related Articles

Back to top button