Blog

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

मौत

आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

अपने घर के बाहर ही बैलगाड़ी से पानी टंकी बांध कर ला रहा था युवक,उसी समय आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत।

राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट

जिला सीहोर तहसील इछावर का ग्राम गादिया में शुक्रवार दोपहर 1 बजे अप्रिय घटना घट गई।जिसमे किसान द्वारका प्रसाद पिता मोहन लाल अपने घर बैलगाड़ी से पानी टंकी बांध कर लेकर आया था। उसी समय घर के सामने आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि आसमान में हल्की फुल्की पानी की बूंदा बांदी हो रही थी। और किसी भी प्रकार की आसमान में कोई हलचल नहीं थी। घटना के बाद परिजनों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से किसान को 108 में सिविल अस्पताल इछावर पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेक कर युवक को मृत बताया एवं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचाया।युवक अपने पिता की इकलौती सन्तान थी। मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष थी।युवक विवाहित होकर परिवार में पत्नी सहित 2 बालक मौजूद है। एक बालक 7 वर्ष का और दूसरा 5 वर्ष का है। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है एवं गांव में शौक का माहौल छाया हुआ है।

Related Articles

Back to top button