![](https://mpmediapoint.com/wp-content/uploads/2024/08/IMG_20240822_152722_copy_800x578-780x470.jpg)
शासकीय स्नातक महाविद्यालय इछावर एवं कृषि उपज मंडी कार्यालय के सामने पशुओं ने दिया धरना
इछावर,राजेश माँझी/ एमपी मीडिया पॉइंट
आवागमन हुआ प्रभावित, कई वाहन इछावर भेरुंदा हाइवे पर इधर के उधर और उधर के इधर खड़े दिखाई दिए। पुलिस के जवानों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला पशुओं को सड़क से किया तितर बितर
बताने वाली ख़ास बात यह है कि इछावर सहित तहसील के आसपास के कई गांवों में शासन ने करोड़ों रुपए खर्च कर गौ शालाओं का निर्माण किया है। लेकिन वह सिर्फ कागजों पर ही बनी है। इसी कारण पशु सड़क पर है। पंचायतों की लापरवाही के कारण गौ शालाओं में पशु दाना पानी से मोहताज है।और यही कारण है की वह अन्न जल की तलाश में नगर के सड़को पर भटक रहे हैं। हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
इसी तरह गांव में इन पशुओं से किसान भी बेहद परेशान है,रात रात भर जागकर फसलों की निगरानी करना पड़ती है। जिस खेत में पहुंच जाते है समझो वहा की फसल चौपट कर देते है। सोयाबीन फसल में पीला मोजेक रोग से किसान परेशान है वहीं इन पशुओं से भी परेशान है।