विकास के साथ ही आम लोगो के कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजना का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है:- राजस्व मंत्री वर्मा
रोज़गार मेला
विकास के साथ ही आम लोगो के कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजना का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है:- राजस्व मंत्री वर्मा
निम्न आय वर्ग के लिए बहुत मददगार है संबल योजना – राजस्व मंत्री
इछावर में आयोजित संबल योजना के कार्यक्रम में हितग्राहियों को राजस्व मंत्री ने राशि अंतरण प्रमाण पत्र,एवं रोजगार मेले में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए
राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट
इछावर,04 दिसम्बर,2024
इछावर में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना संबल एवं रोजगार मेंला आयोजित कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने ने संबल योजना के तहत हितग्राहियों और रोजगार मेले में चयनित युवओं तथा संबल योजना के हितग्राहियों को राशि अंतरण पत्र वितरित किए। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीहोर जिले के 107 हितग्राहियों के खाते में 02 करोड़ 34 लाख रूपए राशि सिंगल क्ल्कि से अंतरित की गई।
इस अवसर पर राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश के विकास के साथ साथ आमलोगों के कल्याण के लिए काम किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि संबल योजना के अन्तर्गत पिछड़े हुए परिवारों को आगे बढ़ने के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं, घटना-दुर्घटना की स्थित में सरकार द्वारा मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि संबल में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इसमें अनुग्रह सहायता योजना में दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये एवं सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रूपये प्रदान किये जाते हैं। इसी प्रकार स्थायी अपंगता पर 2 लाख रूपये एवं आंशिक स्थायी अपंगता पर 01 लाख रूपये तथा अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रूपये प्रदान किये जाते हैं। संबल योजना में जहाँ एक ओर महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के रूप में 16 हजार रूपये दिये जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा भी उपलब्ध करवायी जाती है। राजस्व मंत्री वर्मा ने आयुष्मान योजना के तहत लोगों का निजी अस्पतालों में इलाज हो रहा है। हाल ही 70 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के साथ ही लोगों के कल्याण काम में कोई कमी नहीं आएगी।
राजस्व मंत्री वर्मा ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। सभी क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। युवाओं को आसानी से रोजगार मिले इसके लिए जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नियमित रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले रोजगार पाने का अच्छा माध्यम बन गया हैं। बड़ी बड़ी कंपनिया रोजगार मेले के माध्यम से अपने संस्थान में नियुक्तियॉं दे रही हैं। उन्होंने कहा आज नगरों से लेकर गावों तक में विकास के काम तेजी से किए जा रहे है। कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह एवं जनपद सीईओ श्रीमती शिवानी मिश्रा सहित हितग्राही एवं नागरिक उपस्थित थे।