बांग्लादेश में हिन्दूओ पर हो रहे अत्याचारो के विरोध में इछावर बंद आक्रोश रैली निकाली एवं एसडीएम कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन।
जन आक्रोश
बांग्लादेश में हिन्दूओ पर हो रहे अत्याचारो के विरोध में इछावर बंद आक्रोश रैली निकाली एवं एसडीएम कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन।
राजेश माँझी इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट
इछावर के आजाद चौक से शुरू हुई रैली में बड़ी संख्या में इछावर नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी शामिल थे।रैली में सकल हिंदू समाज के लोगो में आक्रोश नजर आ रहा था।इस दौरान रैली में शामिल लोग जमकर नारेबाजी कर रहे थे । इस दौरान हिन्दू संत और वक्ताओं ने कहा बांग्लादेश में हिंदुओं तथा अन्य अल्पसंख्यको पर इस्लामीक कट्टरपंथियो द्वारा हत्या लूट आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है। बांग्लादेश सरकार कट्टरवादी तत्वो के साथ है ।
अन्य एजेंसियां इसे रोकने के स्थान पर मूकदर्शक बनी हुई है। सकल हिंदू समाज इस की भर्त्सना करता है।