सीहोर : जुआ खेलते 15 जुआरी धराए, देर रात मछली बाजार में पुलिस ने अड्डे पर मारा छापा, 27250/- नगदी जप्त
क्राइम रिपोर्ट

:जुआ खेलते 15 जुआरी धराए, देर रात मछली बाजार में पुलिस ने अड्डे पर मारा छापा, 27250/- नगदी जप्त
सीहोर,11 सितंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
कल 10 सितंबर को 2025 की रात को कोतवाली पुलिस की टीम को बड़ी सफलता मिली है मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा मछली बाजार स्थित एक घर में दबिश दी गई जहां पर करीब 15 जुआरी जुआ खेलते पाए गए, जिनके कब्जे से 27,250 नगदी जप्त की गई। जिस पर थाना कोतवाली जिला सीहोर धारा 3/4 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
बताते चलें कि सीहोर जिले के उच्चाधिकारी सभी थानों को अवैध शराब/जुआ/ सट्टा पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश जारी कर चुके हैं। इसी तारतम्य में कल नगर पुलिस अधीक्षक डॉ अभिनंदना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें कोतवाली की टीम बताती है कि हमने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मछली बाजार स्थित एक मकान में दबिश दी जहां 15 जुआरी ताश पत्तों से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे।
जिनके कब्जे से 27,250/ नगदी, ताश के पत्ते जप्त कर थाना कोतवाली में धारा 3/4 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है।
पकड़े गए आरोपियों के नाम यह हैं…
1. आमिर उर्फ रहमान पिता लाइक नि.कसाई मंडी 2. मोहम्मद इमरान पिता इकबाल निवासी बद्री महल 3. मोहम्मद फुकरान पिता मोहम्मद इदरीश निवासी कोतवाली चौराहा 4. मोहम्मद फैजान पिता मोहम्मद कयूम इंग्लिश पूरा 5.मोहम्मद जावेद पिता हमिल कुरेशी निवासी बद्री महल,6. मोहम्मद उमर कुरैशी पिता उस्मान मोहम्मद निवासी कसाई मंडी 7. साबिर पिता नसरू निवासीगल्ला मंडी 8. अमीन पिता रहीस निवासी इंग्लिश पुरा 9. अनस पिता असलम निवासी मछली बाजार 10. फराज रंगरेज पिता आसिफ निवासी मछली बाजार 11. नाजिम पिता शाकिर निवासी मछली बाजार, 12. अजहर पिता असलम निवासी मछली बाजार 13. मोहम्मद मुजाहिद पिता मोहम्मद समद निवासी पलटन एरिया 14. मोहम्मद अशरफ पिता असगर अली निवासी छावनी 15. मोहम्मद आमिर पिता अनवर निवासी आनंद डेयरी
इस कार्रवाई में निरीक्षक रविंद्र यादव,उप निरीक्षक कौशलेंद्र सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक कपिल, प्रधान आरक्षक मनोज, प्रधान आरक्षक रामबाबू वर्मा, आरक्षक शुभम आरक्षक जितेंद्र, आरक्षक अर्जुन, आर. अर्जुन अंगुरिया, आरक्षक हमीर, आरक्षक दीपक,आरक्षक अशोक की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही।