Blog

ईद मिलाद उल नबी : सीहोर जुलूस में शामिल नहीं रहेंगे डीजे

बैठक/निर्णय

ख़ास बातें

लोगों को तकलीफ देने वाले डीजे जुलूस में शामिल नहीं होंगे,
तिरंगा ध्वज दिखाई देगा और हिन्दूस्तान जिंदाबाद के नारे

ईद मिलाद उल नबी के मौके पर सर्वंधर्मं हजरत दूल्हा
बादशाह बाबा दरगाह कमेटी निकालेगी शहर में जुलूस,

दरगाह पर दुआ के बाद आयोजित किया जाएगा लंगर

सीहोर, 28 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

पैगंबर मुस्तफा नबीए करीम की यौमें पैदाईश ईद मिलाद उल नबी के मौके पर सर्वंधर्मं हजरत दूल्हा बादशाह बाबा दरगाह कमेटी के द्वारा शहर में पांच सितंबर गुरूवार जुमेरात को जुलुस निकाला जाएगा। लोगों को तकलीफ देने वाले डीजे जुलूस में शामिल नहीं होंगे। जुलूस में तिरंगा ध्वज लहराता हुआ दिखाई देगा और युवाओं के द्वारा हिन्दूस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाएंगे। जुमेरात को सर्वधर्म के लोगों के लिए लंगर का आयोजन भी किया जाएगा। जुलूस की तैयारियों को लेकर गुरूवार की शाम हजरत दूल्हा बादशाह बाबा दरगाह परिसर में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सर्वंधर्मं कमेटी महासचिव नौशाद खान ने बताया कि पैगंबर मुस्तफा नबीए करीम कि यौमें पैदाईश पांच सितंबर जुमेरात गुरूवार को निकाले जाने वाले जुलूस में शहर ग्रामीण क्षेत्र के मुुस्लिम समाजजन और स्कूलों मदरसों में पढऩे वाले बच्चें बड़ी तादात में शामिल हो इस लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। सर्वंधर्मं कमेटी अध्यक्ष रिजवान पठान ने बताया कि पैगंबर मुस्तफा नबीए करीम की यौमें पैदाईश के दिन को खुबसूरती के साथ मनाने को लेकर बच्चों युवाओं मेंं उत्साह बना हुआ है। जुमेरात गुरूवार दोपहर में दरगाह परिसर से जुलूस शुरू किया जाएगा। जुलूस तहसील चौराहा लीसा टाकिज चौराहा, पान चौराहा कोतवाली चौराहा, लाल मस्जिद चौराहा, सब्जी मंडी नमक चौराहा से बड़ा बाजार होते हुए वापस दरगाह पहुंचेगा। जुलूस में अखाड़े,घोडे बग्गी और दिनीइस्लाम के झंडे सजेधजे बच्चे और शहनाई बैंड बाजे शामिल रहेंगे। कमेटी के हमीद हाजी उमरजी ने बताया कि जुलूस में सभी धर्म के लोग हिस्सा लेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से हनीफ , अजीत चाचा, खोली भाई, आमिर मौलाना खान,यामीन बिजली, बिलाल अहमद,अनवर बाबा, भंवर दादा मेवाड़ा,अजहर बाबा, अमजद लाला, आफताब अली, छोटा पहलवान, जहीर भाई,हसीन भाई छोटू भाई, पप्पू बाबा, तययब, आरिफ अंसार, अबरार हाजी, शहजाद भाई,जाहिर,डॉक्टर इम्तियाज, अब्दुल्ला आदि बड़ी संख्या में शामिल रहे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button