Blog

युवक ने थाने में रिपोर्ट करते हुए कहा- मुझे मेरी पत्नी से बचाओ

क्राइम

युवक ने थाने में रिपोर्ट करते हुए कहा- मुझे मेरी पत्नी से बचाओ

पन्ना(मध्यप्रदेश), एमपी मीडिया पॉइंट

एमपी के पन्ना में सकते में देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि मुझे मेरी पत्नी से बचाओ वो मुझे हर कभी मारती रहती है, और कहती है कि मेरी रिपोर्ट थाने में कराई तो आत्महत्या कर लूंगी।

युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे बेरहमी से मारती-पीटती है। युवक ने कहा कि, मुझे बचाओ साहब। युवक ने सबूत के तौर पर वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपने पति को बेरहमी से मारती पीटती नजर आ रही है। दरअसल, युवक ने अपने कमरे में हिडन कैमरा लगा दिया था, जिसमें मारपीट की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

पत्नी, सास और साला करते हैं पैसों की डिमांड:

पीड़ित युवक का नाम लोकेश बताया जा रहा है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय लोकेश मांझी रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत है। लोकेश ने जून 2023 में हर्षिता रैकवार नाम की लड़की से शादी की थी। लोकेश का आरोप है कि शादी के बाद पत्नी, सास और साला पैसों और सोने-चांदी की मांग करने लगे। पत्नी शादी के बाद से ही उन्हें उनके माता-पिता और दोस्तों से मिलने नहीं देती थी। लोकेश का कहना है कि उसने गरीब घर की लड़की से शादी करने का फैसला किया था। शादी में कोई भी दान दहेज नहीं लिया। लड़की के पिता पेट्रोल पंप पर नौकरी करते हैं। युवक का आरोप है कि शादी के बाद से पत्नी उसे माता-पिता से बात नहीं करने देती है और न ही घर में किसी को आने देती है।

करती है गाली गलौच और मारपीट:

युवक का आरोप है कि पत्नी दोस्तों से भी नहीं मिलने देती है। वह न ही घर के काम में मदद करती है। लोकेश ने पुलिस में की गई अपनी शिकायत में कहा है कि पत्नी उसके साथ गंदी गाली-गलौज व मारपीट करती रहती है। इस वजह से लोकेश ने घर में कैमरा लगा दिया, जिसके वीडियो उसके पास मौजूद हैं। युवक का कहना है कि झगड़ा करने के बाद पत्नी ने अपनी मां और भाई को सतना बुलाया और 20 मार्च 2025 को उसके साथ सभी ने मारपीट की, जिससे उसे चोटें आई थीं। इस मामले की शिकायत सतना थाने में की थी।

पुलिस में शिकायत की तो दी आत्महत्या की धमकी:
युवक का कहना है कि जब पुलिस से शिकायत करने की जानकारी पत्नी और उसके घरवालों को हुई तो उसने धमकी दी कि मैं आत्महत्या कर लूंगी और बेटी को भी मार दूंगी। इसी के साथ तुम्हें और तुम्हारे परिवार वालों को झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवा दूंगी। लोकेश ने कहा कि उसकी पत्नी एक बार मच्छर मारने वाली दवा भी पी चुकी है।युवक ने पुलिस से कहा मैं बहुत भयभीत व परेशान हूं। मैंने थाना अजयगढ में भी आवेदन पत्र दिया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से अब यह आवेदन दे रहा हूं। मुझे न्याय मिले और मेरी पत्नी से मुझे बचाया जाए।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button