सीहोर में सामने आया लव जिहाद का मामला

विजय मालवीय
एमपी मीडिया पॉइंट
सीहोर मे वर्षीय महिला लता वर्मा ने कोतवाली में लव जिहाद का मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार विगत 13 वर्षों से आरोपी एडवोकेट जी एम खान महिला को शादी का झांसा देकर शरीरिक शोषण कर रहा था महिला ने जब शादी का दवाब बनाया तो आरोपी एडवोकेट जी एम खान ने महिला पर धर्म परिवर्तन का दवाब बनाना शुरू कर दिया महिला के धर्म परिवर्तन से इनकार के बाद एडवोकेट जी एम खान ने महिला को धमकी देने शुरू कर दी। और कहा कि अगर किसी से कुछ कहा तो तुम्हारे वीडियो और फोटो वायरल कर दूँगा व जान से मार दूँगा परेशान महिला लता वर्मा ने कोतवाली पहुचकर एडवोकेट जी एम खान के खिलाफ fir दर्ज कराई कोतवाली पुलिस ने लव जिहाद की धारा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी fir के बाद से ही फरार हो गया पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।