Blog

गुना में गहरे बोरवेल में गिरा 10 साल का मासूम 25 फीट में अटका, SDRF और प्रशासन की टीम कर रही रेस्क्यू

गुना

एमपी मीडिया पॉइंट 

गुना मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक 10 साल का मासूम 25 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है। बोरवेल में फंसे मासूम की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। बच्चे का रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। बोरवेल के नजदीक 2 जेसीबी से खुदाई की जा रही है।मध्य प्रदेश के गुना जिले के राघोगढ़ क्षेत्र में एक बड़ी घटना हो गई। जंजाल इलाके के पीपल्या गांव में एक 10 साल का बालक खुले बोरवेल में गिर गया। जिसके बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया गया है। जेसीबी की मदद से गड्ढा कर बालक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार पीपल्या गांव निवासी सुमित मीणा शनिवार को शाम 4 बजे खेत पर गया हुआ था। इसी दौरान वो खुले बोरवेल में गिर गया। सूचना मिलने पर एसडीएम विकास कुमार आनंद सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बच्चा करीब 25 फीट गहरे गड्ढे में फंसा हुआ है। जिसे निकालने के लिए जेसीबी की मदद से खुदाई शुरू की गई है।

दो जेसीबी की मदद से शुरू की खुदाई

10 साल के मासूम सुमित को सुरक्षित निकालने के लिए दो जेसीबी की मदद से खुदाई कार्य शुरू किया गया है। एसडीएम विकास कुमार आनंद ने बताया कि बच्चे का सिर बोरवेल के अंदर दिख रहा है, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह ज्यादा गहराई में नहीं गया है। रेस्क्यू टीम पूरी सतर्कता से बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रही है।

गांव में टेंशन का माहौल

घटना के बाद से पूरे गांव में चिंता का माहौल है। प्रशासन और ग्रामीण मिलकर बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। सभी की निगाहें बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों पर टिकी हैं। प्रशासन और बचाव दल हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button