क्राइम रिपोर्ट

वेतन के भुगतान हेतु रिश्वत की मांग करने वाले जिला कार्यक्रम प्रबंधक व प्रभारी जिला लेखा प्रबंधक को सजा

क्राइम

एमपी मीडिया पॉइंट

शाजापुर 

वेतन के भुगतान हेतु रिश्वत की मांग करने वाले जिला कार्यक्रम प्रबंधक व प्रभारी जिला लेखा प्रबंधक को सजा
शाजापुर। विशेष न्यायालय, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम जिला शाजापुर (श्री मुकेश रावत) के द्वारा आरोपी राहुल जैन पिता श्री ए सी जैन उम्र 47 वर्ष तत्कालीन जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई शाजापुर निवासी बी 37 एलएनसीटी इन्दौर एवं नवीन अग्रवाल पिता श्री राजेन्द्र कुमार अग्रवाल उम्र 37 वर्ष तत्कालीन प्रभारी जिला लेखा प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई शाजापुर निवासी मेन मार्केट बोडा पचोर जिला राजगढ को धारा 7 भ्र.नि.अधि. 1988 में तीन-तीन वर्ष का सश्रम कारावास और 10,000-10,000 रूपये के अर्थदण्ड एवं भादवि की धारा 120 बी में 6-6 माह के कारावास और 1000-1000 रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
विशेष लोक अभियोजक सचिन रायकवार ने बताया कि, दिनांक 05.02.2020 को एवं इसके पूर्व जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई शाजापुर में आरोपी राहुल जैन ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक के पद पर पदस्थ रहते हुये त‍था आरोपी नवीन अग्रवाल ने जिला लेखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ रहते हुए, आवेदक लालसिंह परमार जिला सूचना शिक्षा संचार सलाहाकार, से उसके माह अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 तक के वेतन के भुगतान हेतु 20,000/- रू रिश्वत की मांग की । तत्पश्चात दिनांक 10.02.2020 को दिन के लगभग 12:30 बजे से 01:30 बजे के मध्य, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शाजापुर के अन्दर स्थित जिला कार्यक्रम प्रबंधन ईकाई कक्ष में माह अक्टूबर 2019 से जनवरी 2020 तक के वेतन के भुगतान हेतु आवेदक लालसिंह परमार से 20,000/- रू रिश्वत राशि प्राप्त की। आरोपीगण ने आवेदक लालसिंह परमार से उसके उक्त वेतन के भुगतान हेतु 20,000 रू रिश्वत की मांग करने तथा उक्त रिश्वत राशि प्राप्त करने का षडयंत्र भी एक दूसरे के साथ रहकर किया था।
लोकायुक्त पुलिस उज्जैन के द्वारा सम्पूर्ण अनुसंधान पश्चात चालान विशेष न्या‍यालय शाजापुर में प्रस्तुत किया गया। अभियोजन की ओर से पैरवी सचिन रायकवार, विशेष लोक अभियोजक जिला शाजापुर द्वारा की गई।
माननीय न्यायालय के समक्ष विशेष लोक अभियोजक सचिन रायकवार के द्वारा लिखित अंतिम तर्क भी प्रस्तुत किये। अभियोजन के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्य एवं तर्कों से सहमत होते हुये आरोपीगण को माननीय न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया ।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button