Blog

भैरुंदा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही

कार्यवाही

भैरुंदा पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही

03 आरोपियों से 12 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट 

मादक पदार्थ की बड़ी खेप सप्लाई करने की बना रहे थे योजना

आरोपियों पर संदेह होने से पूर्व से रखी जा रही थी नजर,

1 सप्लायर और 2 खरीददार सहित 03 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 2 लाख सहित सप्लाई करने उपयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल कीमती 60000/-रुपये, (कुल कीमती 2,60,000/ रु) का मशरूका जप्त

*विवरण*-

सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के पालन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग व एसडीओपी दीपक कपुर से मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेरूँदा के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन किया गया था। पुलिस के विशेष दल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि भंवर सिंह बारेला निवासी ग्राम बसंतपुर के घर पर दो लोग आए हैं, घर के बाहर काले रंग की प्लैटिना एमपी 47 ZA 9433 खड़ी है जिनके पास गांजा होने की सूचना है। मुखबीर से प्राप्त सूचना की तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही हेतु हमराह बल के मौके पर पहुंच कर दबिश दी गई जो मौके पर 1.भंवर सिंह बारेला पिता धनसिंह बारेला उम्र 35 साल निवासी ग्राम बसंतपुर थाना भैरूंदा

2.पवन लोदवाल पिता भागीरथ लोदवाल उम्र 37 साल निवासी ग्राम हमीदगंज थाना गोपालपुर

3.दिनेश कुमार पिता गुलाब सिंह उम्र 30 साल निवासी ग्राम बसंतपुर थाना भैरूंदा तीनों से मौके पर पृथक पृथक पूछताछ की गई। मौके पर विधि अनुसार कार्यवाही की जाकर भंवर सिंह बारेला के घर की तलाशी लेने पर भंवर सिंह बारेला के घर के कमरे में रखे पलंग के नीचे सफेद प्लास्टिक की बोरी मिली जिसको खोलकर चेक किया गया जिसमें मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया व आरोपी पवन लोदवाल एवं दिनेश कुमार के कब्जे से एक हरे रंग का रेगजीन का बैग मिला जिसमें गांजे जैसी गंध का पदार्थ भरा हुआ मिला। आरोपी भंवर सिंह बारेला के कब्जे से जप्त मादक पदार्थ का वजन 8 किलो एवं खरीददार पवन लोदवाल व दिनेश कुमार के पास से जप्त बैग में मादक पदार्थ का वजन 4 किलो 200 ग्राम पाया गया। तीनों आरोपी गणों के कब्जे से कुल 12 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लैटिना क्रमांक एमपी 47 ZA 9433 कीमती करीबन 60000 को जप्त कर विधि अनुसार कार्यवाही की गई। तीनों आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गणों को माननीय विशेष न्यायालय सीहोर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जहां से पुलिस रिमांड प्राप्त कर गांजे के स्त्रोत के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

*जप्त किया गया मशरूका का विवरणः*-

1.मादक पदार्थ गांजा कुल 12 किलो 200 ग्राम कीमती करीबन ₹2,00000

2.मोटरसाइकिल प्लैटिना मोटरसाइकिल प्लेटिना क्रमांक MP47 ZA 9433 कीमती करीबन 60,000 रु

कुल जप्तशुदा मशरूका कीमती करीबन 2,60000 रुपए

*नाम आरोपी*–

1.भंवर सिंह बारेला पिता धन सिंह बारेला उम्र 35 साल निवासी ग्राम बसंतपुर थाना भेरूंदा

2.पवन लोदावल पिता भागीरथ लोदावल उम्र 37 साल निवासी ग्राम हमीदगंज तुमड़ी थाना गोपालपुर 3.दिनेश कुमार पिता गुलाब सिंह उम्र 30 साल निवासी ग्राम बसंतपुर थाना भेरूंदा

*सराहनीय योगदानः*- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भैरूंदा निरीक्षक घनश्याम दांगी, उप निरी राजेश यादव, उप निरी श्याम सूर्यवंशी, उप निरीक्षक पूजा सिंह राजपूत, प्रआर. दिनेश जाट, आर. दीपक जाटव, आर. राजीव, आर. पुष्पेंद्र, मआर वैशाली की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button