सीहोर: जुआरियों, सटोरियों,अवैध कृत्य करने वालों की धरपकड़ जारी
सीहोर 06 नवंबर, 2023
एमपी मीडिया पॉइंट
जुआ खेलते 07 जुआरियो को पकड़ा
आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा जिले मे अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने दिनांक 05.11.23 की रात को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि पारस विहार कालोनी के पास जुआ हो रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे कोतवाली पुलिस टीम द्वारा पारस विहार कालोनी मे दबिश देते हुए ताश के पत्तो पर रुपये पैसो की हार जीत का दांव लगाते हुए 07 जुआरियों को पकडा गया, जिनके कब्जे एवं फड से 21250 रुपये एवं 52 ताश के पत्तो को विधिवत जप्त कर। आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट में मामला पंजीबद्ध किया गया ।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही मे प्रआर मुकेश शर्मा, आर. लखन धाकड,विकास शर्मा,महेन्द्र मीणा,जितेन्द्र वर्मा, कपिल सिंग का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
———————————–
थाना आष्टा पुलिस द्वारा 17460/-रू का जुआ खेलते 04 आरोपियों को पकड़ा
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के द्वारा इकाई के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अवैध जुआ/सट्टा खेलने वाले/अवैध शराब का विक्रय करने वाले व अवैध शस्त्र रखने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे। इसी तारतम्य मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा अमलाहा क्षेत्र मे कार्यवाही करते हुए 17460रू का जुआ पकडकर चार आरोपियों को अभिरक्षा मे लिया ।
दिनांक 05.11.23 को शाम के समय आष्टा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति अमलाहा से खमलाय जाने वाले मार्ग पर जुआ खेल रहे है । इस पर वैधानिक कार्यवाही करते आष्टा पुलिस के द्वारा दबिश देकर चार आरोपियों को पकडने मे सफलता प्राप्त की। उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से जुआ की रकम कुल 17460/-रू जप्त की जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना आष्टा पर अपराध धारा 13 सार्वजनिक द्युत अधिनियम का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया है।
पकडे गए आरेापियों के नाम-
1. रोहित पिता कुंवरलाल जी वर्मा उम्र 29 साल नि गाजीखेडी थाना इछावर
2. बाबू खाॅ पिता शहीद खाॅ उम्र 24 साल नि सेकडाखेडी थाना कोतवाली
3. अनिल पिता मदनलाल वर्मा उम्र 29 साल निवासी कोठरी
4. जगदीश पिता करणसिंह राजपूत उम्र 47 साल निवासी कादराबाद थाना श्यामपुर
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेन्द्र सिंह राठौर, उप निरीक्षक अविनाश भोपले चैकी प्रभारी अमलाहा, सहायक उप निरीक्षक रमेश मांझी, सहायक उप निरीक्षक शिवचरण, प्रधान आरक्षक सुरेश, आरक्षक हरिभजन, आरक्षक शुभम, आरक्षक अमन, आरक्षक सतीश, आरक्षक विनोद, आरक्षक हरिओम, आरक्षक गुलाब, आरक्षक शेलेन्द्र, आरक्षक चेतन, आरक्षक संजय, सैनिक आनन्द, सैनिक तेजसिंह, की सराहनीय भूमिका रही।