इछावर: नेताजी का तुलादान…
इछावर 06 नवंबर, 2023
एमपी मीडिया पॉइंट
कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के पक्ष में आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी की आम सभा,
कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल को मिल रहा जनता का समर्थन जगह-जगह हुआ उनका तुलादान
खबर में आगे बड़ते हैं कि विधानसभा चुनाव माथे पर है इसी संदर्भ में
इछावर विधासभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल के पक्ष में मंगलवार को दोपहर तीन बजे इछावर में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी की आम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सोमवार को पूर्व विधायक श्री पटेल ने दो दर्जन से अधिक ग्रामीण इलाकों में जनता के मध्य पहुंचकर जनसंपर्क किया। इछावर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पटेल लगातार जनता के बीच में जा रहे हैं और जनसंपर्क कर रहे हैं शैलेंद्र पटेल के साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे, साथ ही शैलेंद्र पटेल का कहीं गांव में तुलादान हुआ, ग्रामीणों ने पुष्पमालाओं से किया उनका स्वागत, साथ ही शैलेंद्र पटेल ने बताया कि जो वादा कमलनाथ ने जनता से किया है सरकार में आने के बाद उसे अवश्य पूरा करेंगे। कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात फसल बीमा की राशि के अलावा किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।
सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी श्री पटेल ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत लालाखेड़ी, आमला, हैदरगंज, खारपा, कराडिया अता, रामखेड़ी, गोकलपुरा, मुस्करा, पचपीपलिया, चितोडिया वन, चितोडिय़ा लाखा, भटोनी, जताखेड़ा, सतपीपलिया, सुकलिया हंसराज, नरसिंहखेड़ा, पटारिया सीधा, पटारिया बांका, उदपुरा, सौंडा, अमलाहा और कालियाखेड़ी सहित अन्य स्थानों पर पहुंचकर मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा पिछले पांच सालों से क्षेत्र की जनता के लिए संघर्ष किया जा रहा है। आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी, इसलिए क्षेत्र को विकास के माडल बनाए जाने के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान करें। इस क्षेत्र में पिछले कई सालों से भाजपा की सरकार है। लेकिन जनता के काम नहीं हुए उन्होंने लोगों से कहा कि आप क्षेत्र में परिवर्तन करें हम विकास का माडल बनाऐंगे।