राजनीति

एमपी : मुख्यमंत्री न बन पाने की खीज जनता पर क्यों निकाल रहे हैं नेताजी- कांग्रेस नेता बृजेश पटेल

राजनिति

मुख्यमंत्री न बन पाने की खीज जनता पर क्यों निकाल रहे हैं नेताजी- कांग्रेस नेता बृजेश पटेल

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

मध्य प्रदेश के मंत्री प्रहलाद पटेल का वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर वह आवेदनकर्ता
की दरखास्त लेने से मना करते हुए कह रहे हैं कि तुम लोग नौटंकी बाज हो।
इस पर तीखी की प्रतिक्रिया देते हुए
सीहोर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बृजेश पटेल ने मंत्री जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, आपकी पार्टी ने आपको मुख्यमंत्री नहीं बनाया इसमें जनता की क्या गलती है।
आप अपनी खीज क्षेत्र की जनता पर क्यों निकाल रहे हैं।
कांग्रेस नेता बृजेश पटेल ने कहा कि प्रहलाद पटेल पिछले कार्यकाल में केंद्र सरकार में मंत्री थे उन्हें संसद की जगह विधानसभा चुनाव लड़ाया गया तब शायद उन्होंने सोचा था कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की दौड़ में है।
परंतु उनकी जगह जूनियर विधायक को मुख्यमंत्री बनाया दिया गया जो माननीय मंत्री जी को नागवार लगा।

पार्टी के फैसले से प्रहलाद पटेल नाराज है।
पार्टी में अपनी बात मनवा नहीं पा रहे तो उसकी खींज जनता पर उतर रहे हैं।
कांग्रेस नेता बृजेश पटेल ने कहा कि
मंत्री जी कभी मतदाताओं को भिखारी तो कभी नौटंकी बाज कहते हैं ,जो कहीं से भी उचित नहीं है।
लोकतंत्र में मतदाताओं को अपनी मांगे शासन के समक्ष रखने का पूरा अधिकार है।
शासन में बैठे सांसद, मंत्री, विधायक जनसेवक है ना की कोई राजा महाराजा उन्हें मतदाताओं के प्रति जवाब देय होना चाहिए।
कांग्रेस, मंत्री पहलाद पटेल के इस तरह गैर जिम्मेदारारा बर्ताव की कड़ी निंदा करती है।

Related Articles

Back to top button