मतदान दलों का किया स्वागत,हरसपुर, कुंडीखाल में किया तिलक लगा कर स्वागत।
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए मतदान दल मतदान केंद्र पर पहुंचने लगे है। इछावर जनपद के 158 हरस पुर ,ओमप्रकाश परमार बीएलओ,157,कुंडी खाल मांगीलाल सूर्यवंशी बीएलओ,घिसीलाल मुकाती पंचायत सचिव कुंडीखाल ने किया मतदान दल का तिलक लगाकर स्वागत।इसी तरह हरेक पोलिंग बूथों पर मतदान दलों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया जा रहा है।मतदान दलों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है।
तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र में 07 मई को मतदान होगा। भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर तथा विदिशा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत बुधनी एवं इछावर में मतदान के लिए मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित की गई। मतदान दल पूरे उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हो गए हैं। मतदान सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने सामग्री वितरण स्थल का जायजा लिया और और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।