खनिज विभाग के खिलाफ ट्रक चालक और मालिकों का आक्रोश कलेक्टर कार्यालय पर किया गया घेराव

खनिज विभाग के खिलाफ ट्रक चालक और मालिकों का आक्रोश कलेक्टर कार्यालय पर किया गया घेराव
एमपी मीडिया पॉइंट
ट्रक ड्राइवरो का आरोप खनिज विभाग ने छीना हमारा रोजगार
सीहोर जिले में आज खनिज विभाग के खिलाफ रेत वाहन चालकों एवं मालिकों ने आक्रोश जताते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन किया। लगभग 1 घंटे तक कलेक्टर कार्यालय के गेट के सामने प्रदर्शन करते रहे। मीडिया से चर्चा करते हुए गाड़ी मालिकों ने बताया कि हम ड्राइवर एवं हेल्पर सीहोर जिले के पिछले लगभग 15 वर्षों से रेत के ट्रक चलाकर जीवन यापन कर रहे थे। जिसमें हमारे परिवार का भरण पोषण व बच्चों का उत्तम शिक्षा हो रही थी। किंतु कुछ दिनों से खनिज विभाग सीहोर में अधिकारियों का बदलाव हुआ है। जिसके बाद खनिज विभाग द्वारा हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। और हमारे रोजगार को छीना जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सरकार के सभी नियमों का पालन करते हुए बालू रेत वेद रूप से राजस्व देकर परिवहन कर रहे हैं। लेकिन वर्तमान में पदस्य खनिज विभाग एवं उनकी टीम द्वारा हमें प्रताड़ित कर हमारे वाहनों को थाने में खड़ा किया जा रहा है। जिसके कारण हम काम नहीं कर पा रहे हैं। खनिज विभाग के प्रस्तावना से परेशान होकर 1000 गाड़ी के लगभग 2000 से ज्यादा ड्राइवर और हेल्पर उनके परिवार दस हजार लोग बेरोजगारी की कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे में अपने परिवार का भरण पोषण नहीं कर पा रहे हैं। ड्राइवर और गाड़ी मालिकों का कहना है कि खनिज विभाग के कार्य पद्धति में सुधार किया जाए। ताकि हम बेहतर तरीके से काम कर सकें।