दुर्घटना

दो ट्रेन आपस में टकराईं तीन की मौत, एक दर्जन घायल

दुर्घटना

दो ट्रेन आपस में टकराईं
तीन की मौत, एक दर्जन घायल

एजेंसी/ब्यूरो रिपोर्ट, एमपी मीडिया पॉइंट

पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक अधिकारी ने बताया कि विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532), विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) से टकरा गई। इस घटना में कम से कम 10 लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने बताया कि ऐसी आशंका है कि दुर्घटना में कुछ मौतें भी हुई हैं, लेकिन उन्होंने इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई है।

मंडल रेल प्रबंधक सौरभ प्रसाद घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और बचाव कार्य जोरों पर है। स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को सूचना दे दी गई है। एम्बुलेंस और दुर्घटना राहत रेलगाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं।
उधर सूत्रों के मुताबिक तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा घायल हैं.

Related Articles

Back to top button